Begin typing your search above and press return to search.

अमरीश पुरी पर बायोपिक बनाने की तैयारी में जुटे वर्धन पुरी, अपने दादा के जीवन को लाना चाहते हैं सामने

अमरीश पुरी पर बायोपिक बनाने की तैयारी में जुटे वर्धन पुरी, अपने दादा के जीवन को लाना चाहते हैं सामने
X
By NPG News

मुंबई 1 मई 2021। अमरीश पुरी हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब और महंगे विलेन माने जाते थे. अमरीश पुरी की भारी भरकम आवाज और उनका लुक के साथ-साथ संवाद अदायगी ऐसा थी कि लोग डर जाते थे. अपने शानदार डायलॉग डिलीवरी की वजह से हिंदी फिल्म में तहलका मचाने वाले अमरीश आज हमारे बीच नहीं है. 12 जनवरी 2005 को मुंबई में ब्रेन हैमरेज की वजह से उनका निधन हो गया था. अमरीश पुरी के पोते (Vardhan Puri) अपने दादा की जिंदगी पर बायोपिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
Amrish Puri biography in hindi, films, wife, children, family information, death: अमरीश पुरी का जीवन परिचय, फिल्में, पत्नी, शादी, भाई, बच्चे, परिवार के बारे में जानकारीअमरीश पुरी के जीवन की अंतिम फिल्‍म ‘किसना’ थी, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी. अमरीश पुरी ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कई विदेशी फिल्‍मों में भी काम किया था. उन्‍होंने इंटरनेशनल फिल्‍म ‘गांधी’ में ‘खान’ की भूमिका निभाई थी जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी. अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी एक्टर के साथ-साथ राइटर भी हैं.आदमी के पास दिमाग हो तो वो दर्द भी बेच सकता है', 'मोगैंबो' के 10 धांसू डायलॉग - Entertainment News: Amar Ujala
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्धन ने अपने दादा अमरीश पुरी पर की बायोपिक लिखने और उसमें एक्टिंग करने को लेकर कहा, ‘ऐसी अफवाहें थीं कि अनुराग बसु और रणबीर कपूर मेरे दादा के जीवन पर एक बायोपिक बनाना चाहते थे. मैंने इसके बारे में अभी सुना और मैं नहीं जानता कितनी सही बात है. लेकिन जब इसके बारे में मेरे पास फोन आया तबसे मैं इसके बारे में सोच रहा हूं. उनके जीवन पर एक फिल्म लिखने का बहुत अच्छा विचार है और मैं अपने परिवार से इस बारे में बात कर रहा हूं.अपने विलेन के किरदार से खलनायकी को तस्वीर देने वाले अमरीश पुरी के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी खास बातें – Live Today | Hindi TV News Channelमेरा परिवार भी इसे लेकर काफी उत्साहित है. मुझे आशा है एक दिन अमरीश पुरी की बायोपिक बना पाऊंगा’. अमरीश पुरी ने फिल्म इंडस्ट्री को अपने करीब 35 साल दिए. इन सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया. करीब 400 से अधिक फिल्मों में अमरीश पुरी ने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है. उम्मीद है कि बायोपिक से दर्शकों उनके जीवन के बारे में और अधिक जानकारी मिल पाएगी.Mola Ram - Indiana Jones & the Temple of Doom | Indiana jones films, Bollywood actors, Actors

Next Story