Begin typing your search above and press return to search.

अंडर-14 क्रिकेट में छाया राहुल द्रविड़ का बेटा, दो महीनों में जड़ा दूसरा शतक

अंडर-14 क्रिकेट में छाया राहुल द्रविड़ का बेटा, दो महीनों में जड़ा दूसरा शतक
X
By NPG News

नई दिल्ली 19 फरवरी 2020 ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का बेटा समित भी उनके नक्‍शेकदम पर है. उसने पिछले दो महीनों में दो डबल सेंचुरी लगाई हैं. अंडर-14 क्रिकेट में खेलते हुए अपने स्‍कूल, माल्‍या अदिति इंटरनेशनल के लिए समित ने यह कारनामा किया है.

समित ने सिर्फ 144 गेंदों में नाबाद 211 रनों की पारी खेली. इसमें उन्‍होंने 26 चौके और एक छक्‍का लगाया. 20 दिसंबर 2019 को समित तब सुर्खियों में आए थे जब अंडर-14 इंटर-जोनल टूर्नामेंट में 201 रन बनाए थे.

समित की इस बेहतरीन पारी की बदौलत टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 386 रनों का भारी भरकम स्‍कोर खड़ा किया. विरोधी BGS नेशनल पब्लिक स्‍कूल की टीम तय ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 254 रन बना सकी.

साल 2015 में अंडर-12 क्रिकेट खेलते हुए समित ने तीन हाफ सेंचुरी लगाकर लाइमलाइट बटोरी थीं. इनमें से हर मैच में उनकी टीम को जीत मिली. साल 2016 में बेंगलुरु क्रिकेट क्‍लब के लिए खेलते हुए समित ने 125 रनों की पारी खेली थी.

राहुल द्रविड़ देश के लिए नंबर 3 पर खेलने वाले सबसे बेहतरीन बल्‍लेबाज माने जाते हैं. उन्‍होंने टेस्‍ट में 13 हजार से ज्‍यादा रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में भी उनके नाम 10,800 से ज्‍यादा रन दर्ज हैं. समित का खेल देखकर लगता है कि वह अपने पिता को ही फॉलो करना चाहते हैं.

Next Story