नईदिल्ली 25 जुलाई 2020. इंडिया के पूर्व कप्तान व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे उनके प्रशंसकों ने भी राहत की सांस ली है। सौरव में कोरोना का कोई लक्षण नहीं देखा गया था, फिर भी उन्होंने जोखिम न उठाते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवाया।
गौरतलब है कि स्नेहाशीष के कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही सौरव होम क्वारंटाइन में चले गए थे। स्नेहाशीष का इस समय महानगर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सौरव गांगुली बीसीसीआइ का सारा कामकाज अभी अपने घर से ही कर रहे हैं। बीसीसीआइ के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं। सौरव के होम क्वारंटाइन होने के कारण उनके मशहूर बांग्ला रियलिटी शो ‘दादागिरी अनलिमिटेड’ की शूटिंग भी स्थगित कर दी गई है।