
मुंबई 24 अगस्त 2021I सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिनेता अपनी पहली फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ नजर आएंगे. फिल्म मिलन लुथरिया (Milan Luthria) द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) द्वारा निर्मित है. एक्ट्रेस तारा आज फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करने के लिए सोशल मीडिया पर आईं. फिल्म का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो 3 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
साजिद नाडियाडवाला के साथ अहान शेट्टी की यह शुरुआत विरासत को आगे बढ़ाने जैसा है, क्योंकि सुनील शेट्टी को भी निर्माता ने लॉन्च किया गया था. अहान के साथ तारा सुतारिया स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. तारा ने दो साल पहले शोबिज में एंट्री की थी और कुछ ही समय में लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है. दर्शक अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की नई जोड़ी को देखकर उत्साहित हैं. यह लव स्टोरी दर्शकों को वाकई में पसंद आएगी
फिल्म ‘तड़प’ से अहान के फर्स्ट लुक ने दर्शकों के बीच रोमांच पैदा कर दिया है. दर्शक लंबे समय से एक नया चेहरा देखने की उम्मीद लगाए हुए थे. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए, तारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें नाडियाडवाला ग्रैंडसन के एक सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट है. पोस्ट में लिखा है, ‘बड़े पर्दे पर देखें इसका जादू. साजिद नाडियाडवाला की ‘तड़प’ एक शानदार लव स्टोरी है, जो सिनेमा में 3 दिसंबर 2021 को रिलीज हो रही है. इसे मिलन लुथरिया ने डायरेक्ट किया है.’