Begin typing your search above and press return to search.

श्रीलंका क्रिकेट कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार को देगा वित्तीय मदद…

श्रीलंका क्रिकेट कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार को देगा वित्तीय मदद…
X
By NPG News

नईदिल्ली 24 मार्च 2020. श्रीलंका क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट ने सरकार को वित्तीय मदद देने के अलावा और भी कई अन्य प्रकार की सहायता देने की घोषणा की है।

एसएलसी ने एक बयान में कहा, “एसएलसी ने अगले आदेश तक अपने सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं और इस मुश्किल समय में अपने खिलाड़ियों से घर में रहने तथा सरकार के आदेशों का पालन करने को कहा है। हमारे सीनियर खिलाड़ी भी फैन्स को सुरक्षित रहने के लिए उन्हें संदेश दे रहे हैं।”

सएलसी ने साथ ही अपने शेयरधारकों, क्लब सदस्यों, जिला एवं प्रांतीय संघों से सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने को कहा है ताकि इस समय सभी की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।”

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने एसएलसी के इस मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। राजपक्षे ने ट्विटर पर लिखा, “सरकार को ढाई करोड़ श्रीलंकाई रुपये के रूप में अपनी मदद देने के लिए धन्यवाद एसएलसी। कोविड-19 की लड़ाई में आप सबका समर्थन सराहनीय है।

Next Story