अनुसंधान एवं नवाचार हेतु संयम तथा सहजता आवश्यक-कुलपति प्रो. चक्रवाल, CU में एनिमल सेल कल्चर पर कार्यशाला का उद्घाटन
बिलासपुर, 16 फरवरी 2022। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालयए में आज एनिमल सेल कल्चर टेकनीक्स एंड एप्लीकेशन विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन भाषण देते हुए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल चक्रवाल ने कहा कि शोध, अनुसंधान एवं नवाचार के लिए संयम तथा सहजता आवश्यक है। एनिमल सेल कल्चर विषय पर आयोजित कार्यशाला समीचीन होने के साथ रोजगारपरख शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराता है। इस क्षेत्र में शोध तथा अनुसंधान की असीम संभावनाएं मौजूद है। शोध एवं अनुसंधान के लिए हमें शोधार्थियों को उपयुक्त वातावरण, सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराने होंगे ताकि वे भविष्य में विश्व स्तरीय शोध के मानदंड स्थापित कर सकें।
कोरोनाकाल में दुनिया में सबसे तीव्र गति से वैक्सीन का निर्माण हुआ। यह हमारे उच्च स्तरीय शोध को दर्शाता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आत्मनिर्भर एवं रोजगारमूलक शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर भी बल दिया गया है। हमें अपनी ज्ञान पंरपरा एवं प्राचीन गौरवशाली इतिहास को अक्षुण्ण रखना है। हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए साथ ही इसे सहेजने के साथ अन्य लुप्तप्राय भाषाओं को भी सुरक्षित एवं संधारित करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कार्यशाला की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।