रायपुर/13 फरवरी,2022- प्रदेश के 356 सेंटरों में आज पीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा सम्पन्न हुई। राज्य सेवा के 171 पदों के लिये पीएससी ने आज प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की थी। सबसे अधिक 86 सेंटर न्यायधानी बिलासपुर में तो वही 64 सेंटर राजधानी रायपुर में बनाये गए थे। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई । पहली पाली में सुबह 10 से 12 के बीच सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई । दूसरी पाली में तीन से 5 के बीच एप्टिट्यूड टेस्ट की परीक्षा सम्पन्न हुई।
परीक्षा के लिये प्रदेश भर में 1 लाख 29 हजार 209 परीक्षार्थियों ने फार्म भरे थे। जिनमें से पहली पाली में 1 लाख 2 हजार 302 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तो वही द्वितीय पाली में 99 हजार 9 सौ अनठानबे परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। इस हिसाब से उपस्थिति का प्रतिशत पहले शिफ्ट में 78.40 प्रतिशत तो वही दूसरे शिफ्ट में 77.39 प्रतिशत रही।
दूसरे शिफ्ट में होने वाली एप्टिट्यूड की परीक्षा सिर्फ क्वालिफाइंग प्रकृति का है, चयन सामान्य अध्ययन के पेपर के हिसाब से ही होना है। सीसेट की परीक्षा में छतीसगढ़ी कहावत "लठर लईया करना" मुहावरे का मतलब पूछा गया। इसके अलावा अनुभवी होना के लिये छतीसगढ़ी मुहावरा पूछा गया। छतीसगढ़ी शब्द बरदी का मतलब,ढेरियाना का मतलब भी पूछा गया।
सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में चंद्रयान के सम्बंध में वित्त आयोग के संदर्भ में। व वयस्को को दी जाने वाली कोविडशील्ड इंजेक्शन में दवाई की मात्रा के संदर्भ में स्वायत जिलों के संदर्भ में राज्य पुनर्गठन आयोग के संदर्भ में तथा कांग्रेस के अधिवेशन के संदर्भ में प्रश्न पूछे गए थे।