Begin typing your search above and press return to search.

नईदिल्ली 4 जून 2020. बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर तमीम इकबाल सलामी बल्लेबाज ने ईएसपीएन पोडकास्ट से कहा, ‘भारत हमारा पड़ोसी देश है और मुझे लगता है कि हम भारत की कई चीजों का पालन करते हैं। फिटनेस के प्रति भारतीय क्रिकेटरों के रवैये ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को सबसे अधिक प्रभावित किया।’
तमीम कहा कि वह और कोहली हमउम्र है, लेकिन इसके बाद भी फिटनेस को लेकर कोहली के नजरिए ने उन्हें काफी प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, ‘यह बताने में मुझे कोई शर्म नहीं है कि दो-तीन साल पहले जब भी मै विराट को जिम में मेहनत करते देखता था तो शर्मिंदगी महसूस होती थी।
उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता था मेरी उम्र का एक खिलाड़ी सफलता हासिल करने के बाद भी इतनी दौड़-भाग कर रहा है, मेहनत कर रहा और मैं उसका आधा भी नहीं कर रहा हूं।’
Next Story