Begin typing your search above and press return to search.

मैच फिक्सिंग विवाद के आरोपी संजीव चावला की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने बरकरार रखी

मैच फिक्सिंग विवाद के आरोपी संजीव चावला की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने बरकरार रखी
X
By NPG News

नईदिल्ली 7 मई 2020। जस्टिस आशा मेनन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनाए गए अपने फैसले में दिल्ली पुलिस की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें पुलिस ने बुकी चावला के जमानत को चुनौती दी थी।

बताते चले कि संजीव चावला क्रिकेट की सबसे बड़ी फिक्सिंग का आरोपी है। यह वही विवाद है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हेंसी क्रोनिए भी शामिल थे। बाद में उनकी विमान हादसे में मौत हो गई थी। चावला को फरवरी में लंदन से प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाया गया था।

चावला ने यह कहते हुए जमानत का अनुरोध किया था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते जेल में उसके संक्रमित होने का खतरा है। इस पर, निचली अदालत ने चावला की जमानत मंजूर करते हुए कहा था कि आरोपी पिछले 76 दिनों से हिरासत में है और मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है।

पुलिस के मुताबिक चावला पांच मैचों की फिक्सिंग में कथित तौर पर संलिप्त है। चावला पर आरोप है कि फरवरी-मार्च 2000 में दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर होने वाले मैचों को फिक्स करने के लिये क्रोनिये के साथ साजिश रचने में उसने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Next Story