Begin typing your search above and press return to search.

भारत-इंग्लैंड का पहला टेस्ट होने के बाद ये है चैंपियनशिप की अंक तालिका…

भारत-इंग्लैंड का पहला टेस्ट होने के बाद ये है चैंपियनशिप की अंक तालिका…
X
By NPG News

नईदिल्ली 9 अगस्त 2021. भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया पहला मैच ड्रॉ हो गया। इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट की शतकीय पारी की बदौलत भारत के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने चौथे दिन तक एक विकेट गंवाकर 52 रन जुटाए। भारत को पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन की जरूरत थी लेकिन बारिश की वजह से रविवार को कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस मैच के साथ ही आईसीसी की दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का आगाज हो गया है।

भारत और इंग्लैंड का पहला टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को अंक बांटने पर बाध्य होना पड़ा है। भारत और इंग्लैंड को 4-4 अंक मिले हैं। अभी भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर है और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगर बारिश ना होती तो भारतीय टीम जीत के लिए खेलती। उन्होंने कहा, ‘पांचवें दिन हमें पता था कि हमारे पास मौका है। हम निश्चित तौर पर महसूस कर रहे थे कि हम अपने खेल के शीर्ष पर

हैं।’

Next Story