नईदिल्ली 17 जून 2020. क्रिकेटर घर में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। इसके साथ ही अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की और फैन्स से कैप्शन मांगा। रहाणे की इस पोस्ट पर शिखर धवन ने काफी मजेदार जवाब दिया है।
दरअसल, अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा के साथ बातचीत करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर किसी पुराने टेस्ट मैच की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रहाणे ने फैन्स से कहा कि रोहित और वह क्या बात कर रहे हैं। इसको लेकर आप कैप्शन दीजिए। साथ ही रहाणे ने कहा कि बेस्ट जवाब को मैं अपनी स्टोरी में शेयर करूंगा। रहाणे की पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट्स आए, जिनमें शिखर धवन के जवाब ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
शिखर धवन के अलावा भी फैन्स ने कई मजेदार कमेंट इस पोस्ट पर किए। एक फैन ने लिखा- रोहित: लॉकडाउन में आप क्या कर रहे हो? रहाणे: (म्ममममम सोचते हुए बस)। वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट किया। रोहित: तुम्हारा फेवरेट कौन है मैं या विराट? रहाणे: चहल।