नईदिल्ली 6 जुलाई 2020। वीडियो में दोनों भाई काफी युवा नजर आ रहे हैं। यह इंटरव्यू उस दौर का है, जब पांड्या ब्रदर्स की आंखों में अपने राज्य और देश के लिए खेलने का बड़ा सपना था। इस वीडियो में क्रुणाल पांड्या बता रहे हैं कि वह बरोड़ा के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते हैं। इसके साथ ही वह कड़ी मेहनत करते खुद को भारतीय क्रिकेट टीम के लायक बनाना चाहते हैं।
वहीं, हार्दिक पांड्या इस इंटव्यू के दौरान कहते हैं, ”वह इरफान पठान और यूसुफ पठान की तरह अपने बडे़ भाई के साथ मिलकर घरेलू और इंटरनेशनल स्तर पर सफलता हासिल करना चाहते हैं।” इंटरव्यू में क्रुणाल बताते हैं कि उन्होंने 6-7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इसमें उन्हें अपने परिवार का पूरा सपोर्ट भी मिला।
इस वीडियो को शेयर करते हुए क्रुणाल पांड्या ने कैप्शन दिया- थ्रोबैक टू द पांड्या ब्रदर्स। सबसे पहला इंटरव्यू बड़े सपनों के साथ बस छोटे बच्चे। अगर हम इसे पूरा कर सकते हैं, तो कोई भी कर सकता है। बस अपने सपनों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। वहीं हार्दिक पांड्या ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे ‘गोल्ड’ बताया है।
This is gold my bro to see now 🔑 https://t.co/NVI19XxWGf
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 4, 2020