Begin typing your search above and press return to search.

धोनी के फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई, सिरफिरे ने बेटी को लेकर दी थी धमकी….

धोनी के फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई, सिरफिरे ने बेटी को लेकर दी थी धमकी….
X
By NPG News

रांची 13 अक्टूबर 2020:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. धोनी की बेटी जीवा को सोशल मीडिया पर मिली धमकी और अभद्र टिप्पणी के बाद पुलिस ने फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ाई है.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार हार का सामना कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी. एक सिरफिरे ने धोनी की बेटी को लेकर अभद्र टिप्पणी की. रांची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए धोनी के घर की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.

माना जा रहा है कि आईपीएल की तीन बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी के इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन से ऐसी टिप्पणी की गई है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक 6 मैच खेल चुकी है, जिनमें से उसे सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है और चार मैचों में हार का मुंह देखने को मिला है.

Next Story