Begin typing your search above and press return to search.

दानिश कनेरिया ने PCB से की आजीवन बैन हटाने की अपील की…

दानिश कनेरिया ने PCB से की आजीवन बैन हटाने की अपील की…
X
By NPG News

नईदिल्ली 15 जून 2020. कनेरिया ने रविवार को ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पीसीबी को लिखा है कि वो आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) के चेयरमैन को लेटर लिख उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की मंजूरी देने को कहें। कनेरिया ने पीसीबी के चेयरमैन एहसन मनी को लिखे लेटर को अटैच करते हुए पोस्ट में लिखा है, ‘मैंने कानूनी टीम के जरिए पीसीबी से आजीवन प्रतिबंध हटाने की अपील की है। आईसीसी के नियम के तहत, मैंने पीसीबी से अपील की है कि वो मुझे कम से कम घरेलू क्रिकेट खेलने की मंजूरी दें।’

कनेरिया की कानूनी टीम ने लेटर में लिखा है कि वो निजी और पेशेवर तौर पर काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं और उनकी कमाई का साधन काफी प्रभावित हुआ है। अपने लेटर में कनेरिया ने कहा, ‘पीसीबी के पास आईसीसी की एसीयू को पत्र लिखने का अधिकार है, इसलिए हमने अपने क्लाइंट की तरफ से उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने देने की मंजूरी मांगी है।’ कनेरिया ने हर तरह के शैक्षणिक, रीहैब और अन्य तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की हामी भरी है।

लेटर में लिखा है, ‘ऊपर बताए गए उपायों को ध्यान में रखते हुए, आपसे अपील की जाती है कि आप अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें और एसीयू के चेयरमैन को लेटर लिख उनसे घरेलू क्रिकेट और अन्य तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने की अनुमति मांगें क्योंकि हमारा क्लाइंट हर तरह के कार्यक्रमों में में हिस्सा लेने के लिए राजी है।’

Next Story