Begin typing your search above and press return to search.

क्रिस गेल ने भी लिया मजेदार चैलेंज, वायरल हुआ VIDEO

क्रिस गेल ने भी लिया मजेदार चैलेंज, वायरल हुआ VIDEO
X
By NPG News

नईदिल्ली 22 मार्च 2020. दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने ‘स्टे एट होम चैलेंज’ यानी घर में रहने का चैलेंज लिया है। यह चैलेंज कई क्रिकेटर ले चुके हैं। क्रिकेटरों के अलावा फुटबॉलरों ने टॉइलेट पेपर चैंलेज लिया था जिसमें वो पैरों से टॉइलेट पेपर को हिट कर रहे थे।

इंस्टाग्राम पर जारी इस वीडियो में गेल एक सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे हैं और घर में बने जिम में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनका यह रूप लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ​क्रिस गेल ने इस वीडियो में कैप्शन देते हुए लिखा है कि, ‘लोगों का चैम्पियन कभी नहीं हारता है, मैं इसको हरा दूंगा।’

View this post on Instagram

Undisputed champion! ??

A post shared by KingGayle ? (@chrisgayle333) on

Next Story