Begin typing your search above and press return to search.

कोरोनाकाल में अब दर्शकों के बिना होगा महिला अंडर 17 विश्व कप ….

कोरोनाकाल में अब दर्शकों के बिना होगा महिला अंडर 17 विश्व कप ….
X
By NPG News

नईदिल्ली 15 जुलाई 2020. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव कुशाल दास ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के बीच फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप दर्शकों के बिना भी हो सकता है। दो बार स्थगित हो चुका यह टूर्नामेंट अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च के बीच होगा।

दास ने बंगाल चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक वेबिनार में कहा कि बदतर हालात में हमें इसे दर्शकों के बिना ही कराना होगा और यह दुखद होगा। अब तक कोरोना महामारी से देश में 22 हजार से अधिक जानें जा चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या आठ लाख से ऊपर है।टूर्नामेंट के लिए शिविर अगस्त में लगेगा और झारखंड मेजबानी की दौड़ में अग्रणी है।
सीनियर पुरूष टीम को अक्टूबर में कतर और नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर खेलने हैं और दास का कहना है कि इसके लिए शिविर भुवनेश्वर में लगेगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की जांच का खर्च एआईएफएफ उठाएगा जिसे फीफा से आर्थिक सहायता की उम्मीद है। फीफा से मदद की पहली किश्त 20 जुलाई के आसपास आने की उम्मीद है।

Next Story