Begin typing your search above and press return to search.

ओलंपिक 2021 के लिए 80 प्रतिशत तैयारियां पूरी….

ओलंपिक 2021 के लिए 80 प्रतिशत तैयारियां पूरी….
X
By NPG News

नईदिल्ली 15 जून 2020. टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने शुक्रवार को कहा कि अगले साल तक स्थगित किए गए खेलों के लिए जरूरी सुविधाओं में से लगभग 80 प्रतिशत तैयार है।

खेलों के लिए दो सबसे बड़े स्थल हालांकि अभी आयोजन समिति को नहीं मिले है। मोरी ने आयोजन समिति की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा, ‘हमने लगभग 80 प्रतिशत सुविधाओं के अगले साल इस्तेमाल की मंजूरी ले ली है।’
उन्होंने कहा, ‘हालांकि ऐसे भी कुछ स्थल है जो पहले से दूसरे उपयोगकर्ताओं ने आरक्षित करा रखे है।’ आयोजक अभी भी 5,000 अपार्टमेंट वाले खेल गांव और ‘टोक्यो बिग साइट’ को अपने अधिकार में लेने की कोशिश कर रहे है। ‘टोक्यो बिग साइट’ सम्मेलन कक्ष है जिसका इस्तेमाल मुख्य मीडिया केन्द्र की तरह होगा।
कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए टले टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई 2021 से होगा। कोरोना वायरस को लेकर आयोजन और दर्शकों के सवाल पर मोरी ने कहा कि अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।

Next Story