
नईदिल्ली 5 मई 2020. अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने दिग्गज महिला टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स और रूस की मारिया शारापोवा को हराकर सितारों से सजा ऑनलाइन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया। इससे जुटाए गए 10 लाख डॉलर अमेरिका में भूखे बच्चों की मदद पर खर्च किए जाएंगे।
दुनिया के 24वें नंबर की खिलाड़ी फ्रिट्ज, सोशल मीडिया स्टार एडिसन रे ने जापान के केई निशिकोरी और डीजे स्टीव ओकी को हराकर ‘स्टे ऐट होम स्लैम’ चैलेंज जीता। इसमें अमेरिका की वीनस विलियम्स और जापान की नाओमी ओसाका ने भी हिस्सा लिया था।
जॉन मैकेनरो ने इसकी कॉमेंट्री की। फ्रिट्ज और रे ने ईनामी राशि ‘नो किट हंगरी’ को दी जो अमेरिका में बच्चों में भुखमरी से बचाव के लिए काम कर रहा है। सभी प्रतियोगियों को अपनी पसंदीदा चैरिटी को देने के लिए 25000 डॉलर मिले थे।
@whoisaddison and I really just won the Stay At Home Slam + 1 MILLION dollars for our charity of choice @nokidhungry !!!! u can tell I was a bit pumped 😅 pic.twitter.com/XiXOioRCWS
— Taylor Fritz (@Taylor_Fritz97) May 4, 2020