टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत से पहले कोहली को पुराना प्यार याद आ रहा है. साउथम्पटन में अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के होने के बावजूद उन्हें अपने पहले प्यार की याद सता रही है.उन्होंने अपने पहले प्यार को इंस्टा स्टोरी में लव लेटर लिखकर याद किया. कोहली का लव लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स उसके बारे में तेजी से चर्चा भी कर रहे हैं.दरअसल विराट कोहली का पहला प्यार आलू है. उन्होंने आलू को लेकर लव लेटर भी लिखा. उन्होंने अपने पहले प्यार आलू को लेकर लव लेटर में लिखा, मेरे प्यारे आलू, मैं ये लेटर तुमको इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मुझे एहसास हो गया है कि मेरा प्यार तुम्हारे लिए सच्चा है.
दरअसल विराट कोहली अपने फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं करते. उन्होंने फिट रहने के लिए कई तरह की चीजें खाना छोड़ दिया है. विराट ने कुछ दिनों पहले अपने फिटनेस का राज अपने फैन्स के साथ शेयर किया था और बताया था कि वो खाने में क्या-क्या लेते हैं. हालांकि टाइट चार्ट को लेकर कोहली काफी ट्रोल भी हुए थे. दरअसल कोहली ने बताया कि वो अपनी डाइट में ढेर सारी सब्जियां, खुब सारे पालक, दो अंडे, कॉफी, दाल, किनोवा और डोसा शामिल हैं. उसके बाद अंडा खाने को लेकर कोहली ट्रोल होने लगे. लोगों ने उन्हें अंडा खाने वाला शाकाहारी बताया. दरअसल कोहली ने कुछ दिनों पहले बताया था कि वो शाकाहारी हैं.
Begin typing your search above and press return to search.
Next Story