Begin typing your search above and press return to search.

प्रमुख सचिव से मांग: ईटी व एलबी संवर्ग का एकसाथ हो पदोन्नति... प्रदेश में वरिष्ठता निर्धारण का एक नियम हो... प्रमुख सचिव से चर्चा, सभी स्तर के पद व स्थान हो सार्वजनिक

प्रमुख सचिव से मांग: ईटी व एलबी संवर्ग का एकसाथ हो पदोन्नति... प्रदेश में वरिष्ठता निर्धारण का एक नियम हो... प्रमुख सचिव से चर्चा, सभी स्तर के पद व स्थान हो सार्वजनिक
X
By NPG News

रायपुर 13 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला जी से चर्चा करते हुए मांग किया कि प्रदेश के सबसे बड़े पदोन्नति शिक्षा विभाग में व्याख्याता पद पर एल बी संवर्ग के शिक्षको का सी आर व संपत्ति विवरण मंगाकर उन्हें भी व्याख्याता पद पर पदोन्नति दिया जावे,,इससे निचले स्तर पर पदोन्नति हेतु अधिक पद की उपलब्धता होगी।

प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ आलोक शुक्ला को उन्होंने बताया कि पदोन्नति हेतु वरिष्ठता निर्धारण जिला व ब्लॉक में अलग अलग ढंग से विसंगति पूर्ण किया गया है इस हेतु शासन से एक जिर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को जारी किया जावे, जिससे प्रदेश भर में वरिष्ठता का एकरूपता से निर्धारण हो।

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने प्रमुख सचिव महोदय को अवगत कराया कि व्याख्याता, प्रधान पाठक मिडिल, शिक्षक व प्रधान पाठक प्राथमिक के पदों पर कुल कितने पद व एल बी संवर्ग को 5 मार्च 2019 के नियमनुसार कुल कितने पद में पदोन्नति किया जाना है, सक्षम अधिकारी द्वारा सार्वजनिक ही नही किया जा रहा है, इससे नियम का सही पालन सम्भव नही होगा, अतः सभी स्तर के पदोन्नति के पद सार्वजनिक होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इन विषयों पर विभाग नियमानुसार शीघ्र निर्देश देगा।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि कई जिलों व संभाग में संविलियन आदेश के क्रम को ही वरिष्ठता सूची माना जा रहा है, जबकि संविलियन के लिए जारी सूची के क्रम भी भारी विसंगति है। सामान्य प्रशासन विभाग के वरिष्ठता निर्धारण नियम का पालन नही किया जा रहा है,

वरिष्ठता के लिए प्रदेश के अलग अलग ब्लाकों में चार प्रकार से वरिष्ठता का क्रम निर्धारण किया जा रहा है

पहला प्रकार – किसी ब्लाक में नियुक्ति तिथि के क्रम में वरिष्ठता सूची बनाया जा रहा है

दूसरा प्रकार – किसी ब्लाक में कार्यभार ग्रहण तिथि वरिष्ठता सूची बनाया जा रहा है

तीसरा प्रकार – किसी ब्लाक में जन्म तिथि को आधार बनाकर वरिष्ठता सूची बनाया जा रहा है,

चौथा प्रकार – किसी ब्लाक में संविलियन आदेश के क्रम को ही वरिष्ठता सूची माना जा रहा है,

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सामान्य प्रशासन विभाग के वरिष्ठता निर्धारण नियम का पालन करते हुए पारदर्शिता पूर्ण सूची बनाने की मांग की है

Next Story