Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh Police: मवेशी तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झारखंड-छत्तीसगढ़ के 6 तस्कर गिरफ्तार…

Raigarh Police:

Raigarh Police: मवेशी तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झारखंड-छत्तीसगढ़ के 6 तस्कर गिरफ्तार…
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Raigarh Police रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर जिले के सभी थानाक्षेत्र में मवेशी तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कल रात गस्त दौरान थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में भूपदेवपुर पुलिस द्वारा हरदीझरिया के रास्ते पर पैदल मवेशियों को मारते-पीटते तस्करी कर रहे 6 लोगों को पकड़ा गया। जिन्होंने मवेशियों को सिंघनपुर-छाल जंगल रास्ते से झारखंड बूचड़खाने लेकर जाना बताये। आरोपियों के कब्जे से 14 नग कृषक मवेशी कीमती करीब 2,27,500 रूपये का पुलिस ने कब्जे में लिया।

जब्त मवेशियों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके चारा-पानी के लिये मवेशियों को गोठान में रखवाया गया। मवेशी तस्कर आरोपी (1) कयाम खान पिता स्वर्गीय निवाज खान उम्र 55 वर्ष साकिन अटरिया थाना गुमला झारखंड (2) पुष्पक कुमार बर्मन पिता अवध राम उम्र 42 वर्ष साकिन बुनगा थाना पुसौर जिला रायगढ़ (3) शोभाराम नवरंगे पिता मोहर दास उम्र 55 वर्ष साकिन धुरकोट थाना डभरा जिला सक्ती (4) खेमराज निराला पिता स्वर्गीय शोभाराम उम्र 36 वर्ष साकिन बुनगा थाना पुसौर जिला रायगढ़ (5) शिव प्रसाद सिदार पिता अरत राम उम्र 21 वर्ष साकिन डोमा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा (6) होरीलाल सारथी पिता प्यारीलाल सारथी उम्र 40 साल साकिन हरदीझरिया थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ पर थाना भूपदेवपुर में अप.क्र. 49/2024 धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्रवाई की गई है।

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देश व ASP आकाश मरकाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया प्रभात कमार पटेल के मार्गदर्शन पर पशु तस्करों पर कार्रवाई में थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक बोधरम सिदार, विजय कुमार पटेल, कृष्ण कुमार वारेन, महिला आरक्षक गौरी सिदार शामिल थी।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story