Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur News: बस की खिड़की में सिर और हाथ निकालकर सो रहे थे बाराती, ट्रक की चपेट में आने से एक का सिर और दो के कटे हाथ...

Jashpur News: जशपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पत्थलगांव में बारातियों से भरी बस को तेज रफ़्तार ट्रक ने रगड़ दिया। हादसा इतना भयावह था कि बस की खिड़की से सिर और हाथ निकालकर बैठै लोग इसकी चपेट में आ गये।

Jashpur News: बस की खिड़की में सिर और हाथ निकालकर सो रहे थे बाराती, ट्रक की चपेट में आने से एक का सिर और दो के कटे हाथ...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

जशुपर। छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पत्थलगांव में बारातियों से भरी बस को तेज रफ़्तार ट्रक ने रगड़ दिया। हादसा इतना भयावह था कि बस की खिड़की से सिर और हाथ निकालकर बैठै लोग इसकी चपेट में आ गये। दर्दनाक हादसे में एक बाराती की सिर कटने से मौत हो गई। वहीं दो लोगों के हाथ कट गया।

जानकारी के मुताबिक, घटना जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है। रायगढ़ के धरमजयगढ़ से एक बारात बलरामपुर गई हुई थी। शादी का कार्यक्रम होने के बाद बीती रात बारातियों से भरी बस वापस धरमजयगढ़ लौट रही थी। इसी दौरान जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र के सुखरापारा के पास सामने से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने लापरवाही से चलाते हुए बस से सटाकर निकाल दिया। इस घटना में बस में बैठे तीन बाराती इसकी चपेट में आ गए। एक बाराती का सिर कट जाने से मौत हो गई। दो बारातियों के हाथ कट गए। मृतक में संजय तिवारी और घायलों में अश्विन तिवारी और माधुरी है।

इस घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। घायलों को गंभीर अवस्था में पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर अस्पताल रिफर किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक संजय बस की खिड़की में सिर रखकर सो रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। संजय कुछ समझ पाता इससे पहले ही वो ट्रक की चपेट में आ गया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story